12 अप्रैल 2010

एक चराग ....

एक अँधेरी रातके गहरे काले दामनको

चीर देती है एक किरण ये छोटे से चराग दी ....

अय चिराग बता दे खुदाने क्या की है तेरी उम्र दराज़ ???

चराग बोला हौले से :

कहाँ हमारी उम्र शुरू हुई है ?

पूछो जरा उस चिनगारीकी आतिशसे ...

कहाँ हुआ था इब्तदा इस सफ़र का ?

पूछो जरा उस बातीसे .....

इन्तेहाँकी घडी का इंतज़ार मुझे भी है ,

मेरा पूरा बदल झुलस जाता है जलकर ...

या तो वो एक तेज हवा का झोंका होगा ....

या इस तेल का आखरी जर्रा भी

जब मुझ पर अपना वजूद लूटा चूका होगा ........

3 टिप्‍पणियां:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...