तिमिर से तेज तक का नया सफर है दीपावली.....
बुझती हुई जिंदगी में आशा की नई किरण है दीपावली,
जिंदगी में ख़ुशियाँ उजागर करती है दीपावली ......
निराशा से बुझ रहे दीप में आशा का तेल है दीपावली ,
हकीकतों से नए ख्वाबों तक का सफर है दीपावली ......
दुश्मनों से प्यार से गले मिलने का पर्व है दीपावली ,
बिछड़े हुए अपनों से मिलने का अवसर है दीपावली......
सूरज-चाँद -सितारों से भले देदीप्यमान हो साल भर की सब रातें ,
अपने आँगन में दीप बनाकर उन्हें कैद करने की रात है दीपावली ......
पटाखों की शरारतें, रंगोली का रंग भरा अहसास,पकवानों की मिठास है दीपावली,
लक्ष्मी पूजन का सुअवसर है तहे दिल से उसका स्वागत है, आज है दीपावली ....
अपने सारे ग़मों को विदा कर दो इस बहती हुई रात के साथ ,
आज नई उम्मीदों का सूरज लेकर आई रात है ये दीपावली ....
उम्मीदों की किरण यूं ही जगमगाती रहे।
जवाब देंहटाएंआपके, हम सबके जीवन को सुखमय बनाती रहे।
दीपपर्व की अशेष शुभकामनाएँ।
-------------------------
आइए हम पर्यावरण और ब्लॉगिंग को भी सुरक्षित बनाएं।
bahut sunder diwali ki badhai
जवाब देंहटाएंवाह......सुन्दर भाव !
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवारजन को
दीपोत्सव की हार्दिक बधाइयां
एवं मंगल कामनायें.......
आपको और आपके समस्त प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामना !!!
जवाब देंहटाएंस्वप्न मंजूषा
आपने दीपावली के विभिन्न आयामों को ब-ख़ूबी पारिभाषित किया है। हैप्पी दीवाली।
जवाब देंहटाएं