किसीकी अमानत को बरसों तक सहेज रखा है ,
अपनी जानसे ज्यादा संभालकर रखना है ,
कल बेदखल कर दिया गया अपने ही घर से ,
ठिकाना न रहा जब अपना अब अमानतके लिए ठिकाना ढूँढना है ?
==========================================
तुम्हारे दिल में घर बनाना है मुझे
पर उसमे तो बड़ी भीड़ लगी रही है ...
एक जर्रे भर की जगह की तलाश है मुझे
साँस भरनेके लिए एक खिड़की खोल देनी है ....
एक जर्रे भर की जगह की तलाश है मुझे
जवाब देंहटाएंसाँस भरनेके लिए एक खिड़की खोल देनी है
waah behtarin.
बहुत सुंदर शेर कहे हैं आपने।
जवाब देंहटाएंकरवाचौथ और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
----------
बोटी-बोटी जिस्म नुचवाना कैसा लगता होगा?
वेदना, करुणा और दुःखानुभूति का अच्छा चित्र।
जवाब देंहटाएं