जिक्र छिड़ता है महफ़िलमें हुस्नका ,
लब पर सिर्फ़ आपका नाम आता है ,
रंगोंकी महफ़िल गर सज जाए
तो चिलमनमें छुपा आपका चेहरा याद आता है .....
तनहाई का आलम हो तो करीब पाते है आपको ,
भरी महफ़िलमें सिर्फ़ आपका इंतज़ार रहता है .....
कभी फुरकत होती है कभी बेपनाह मशरुफी ,
क्या याद होती है क्या नींद होती है ,
साँसे जब चलती है बस उसे भी आपके दीदारसे आराम आता है ....
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं .....
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
28 सितंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...

-
एहसान या क़र्ज़ कहाँ होता है इस दुनिया में ??? ये तो रिश्तोंको जोड़े रखने का बहानाभर होता है .... बस मिट्टी के टीले पर बैठे हुए नापते है ...
-
बंदिशें बनती है धूपमे भी कभी , सरगम बनकर बिछ जाता है धूप का हर टुकड़ा , उसके सूरसे नर्तन करते हुए किरणों के बाण आग चुभाते है नश्तरों के ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें