शुभ्र सुमन पर बैठी एक तितली ,
जैसे जिंदगी को जिंदगी थी चूम रही ......
============================
आकाश और धरती का दूर क्षितिज पर मिलना ,
चंद रूपों के टुकडोमें सुखी होने का एक भ्रम .....
===============================
तितलियोंको युनिफोर्म पहनाया ,
फूलोंको स्कुलबैग थमाया ,
देखो देखो हमने इस दुनियाको
डिसिप्लिनमें रहना सिखाया .........
===========================
शुभ्र सुमन पर बैठी एक तितली ,
जवाब देंहटाएंजैसे जिंदगी को जिंदगी थी चूम रही
waah bahut sunder
तितलियोंको युनिफोर्म पहनाया ,
जवाब देंहटाएंफूलोंको स्कुलबैग थमाया "
बेहतर सोच । रचना रुचिकर लगी । धन्यवाद ।
अलग सा अंदाजे बयां है.
जवाब देंहटाएंबेहतरीन अन्दाज़
जवाब देंहटाएं