17 मार्च 2009

और फ़िर सिलसिले चल पड़ते है ......

दिनकी हर किरण से तुम्हारे मिलनेकी आस बंध जाती है ,
तुम्हारा जब दीदार नहीं होता तब ख्वाबोंमें मिलने के सिलसिले चल पड़ते है ....
=================================================
ये दिल की दास्ताँ भी अजीब है ,
ये यूँ ही कभी गुस्ताखी पर उतर आता है ,
मौसम जब छाया था बहारोंका तुम्हारे आने पर ,
और वह तब हिजर के नगमे सुना रहा था .....
==================================================
तुम शायरी हो कोई या हो कोई नाजुक सी ग़ज़ल ....
न जाना तुम्हे क्योंकि हम तो सिर्फ़ अल्फाजोंके कायल है .....
नगमा बनकर आ जाओ या रुबाई बनकर ये हमें नहीं पता .....
हम तो तुम्हारी आवाज़में डूब जाते है इस कदर की होश गूम हो जाते है ..........
==============================================

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...