19 जनवरी 2009

क्या प्यार ऐसा भी होता है क्या ????

प्यार क्या है ???
प्यार जिंदगी है ,बंदगी है , इबादत है ,
प्यार एक फुल है , खुशबु है ,अंदाज है ,
प्यार एक एहसास है ,एक खुमार है , एक नशा है ,
प्यार एक नूर है , एक अरमान है , एक आरजू है ,
प्यार एक प्यास है ,एक आस है , जज्बात है ,
प्यार एक आंधी है , अँधा कुंवा है ,फ़िर भी एक दिशा है ,
प्यार एक ख्वाहिश है ,एक जूनून है ,इब्तदा है ,
प्यार एक इम्तेहान है , इन्तेहाँ है ,एक इनाम है ,ईमान है ,
प्यार एक तड़प है , ताकत है ,बेकरारी है ,
प्यार एक नफ़रत है ,बेकार है फ़िर भी किस्मत की नाखुदा है ....
अब ...
इस प्यारको आप तरबूज समजकर खालो या पपीता समज कर ,
इसे आप समोसा समजो या पानी पुरी या भेल या कचोरी ,
प्यार का उन्धिया बनाओ ,या पूरनपोली या खीर ,
प्यारके लड्डू खाओ ,या जलेबी या मख्खन ,
प्यार का पुलाव बनाओ या बिरियानी या जीरा राइस ,
प्यार का सूप बनाकर पीओ या सरबत या कोका कोला ,
या फ़िर चाय समजो कोफी या चोकलेट ,
प्यार का रायता बनाओ या भुरता या चटनी फ़िर कोई सलाद ,
प्यार किया हो तो परिणाम किसीसे कहो नही , उसे भी प्यार करने दो ,
हम तो फंसे ही है उसे भी फंसने दो ,

ये जिंदगी का जिन्दादिली का खेल है,
जिसमे जीतो या हारो कोई फर्क नहीं ,
हार भी जीत है और जीतमें भी हार ........
एक ऐसा एहसास जिसके बगैर शायद जिंदगी अधूरी सी है ...
प्यार करो जिंदगीसे इस जिन्दगीमे ......

7 टिप्‍पणियां:

  1. कोई अगर पूछे मुझसे के प्यार क्या है मैं तो यही कविता पढ़ के सुनाने वाला हूँ ... बेहतरीन शब्दों से बंधा है आपने प्यार को बेहद उम्दा लिखा है आपने प्यार को...

    अर्श

    जवाब देंहटाएं
  2. आप बहुत सहज भावना से मन के भाव को कविता करती हैं

    ---आपका हार्दिक स्वागत है
    चाँद, बादल और शाम

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर लिखा है...
    प्यार देवताओं का विशेषाधिकार है, प्यार ही त्याग एवं समर्पण सिखाता है इसीलिए प्यार करते ही मनुष्य देवता बन जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  4. waah achhi post.....for more detail abt LOVe wait for FEB. Fever...Fever of LOVE...at my BLOG

    जवाब देंहटाएं
  5. प्यार में जीना इंसान के जीवन की सफलत्तम रूप है.
    प्यार होने पर ही मनुष्य जीवन के महत्व को समझ पता है.
    इंसान को प्यार की कद्र हर कीमत पे करनी चाहिए.
    यही इस धरातल का अनमोल सच है.

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...