कई ह्सरतें लेकर ख्वाबोंकी राह पर चलते हैं,
एक अनजानी खुशीकी तलाशमें हरदम रहते हैं हम,
जानी पहचानी डगर पर तो सभी चले चलते हैं मगर,
चलो आज ये काटोंभरी कच्ची डगर पर एक नई राह बनाते हैं......
======================================================
राहों पर तुम मिले पहले मुश्किल बनकर, चलो तुम से ही हमने दोस्ती कर ली,
थोडा आगे चलकर मिले एक तेज तुफान बनकर,तेज हवा बनकर तुम्हारे साथ बह चले,
गर्दिशमें सब तारे छुप गये अंधेरा सा छाया जब, उम्मीदको दिया बनकर जलते गये,
क्योंकि तुम्हें पाना ही जिद्द थी जो हमारी, अंधेरेको चिरकर हमें हमारी मंझिल मिल गई.....========================================================
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...

-
रात आकर मरहम लगाती, फिर भी सुबह धरती जलन से कराहती , पानी भी उबलता मटके में ये धरती क्यों रोती दिनमें ??? मानव रोता , पंछी रोते, रोते प्...
-
खिड़की से झांका तो गीली सड़क नजर आई , बादलकी कालिमा थोड़ी सी कम नजर आई। गौरसे देखा उस बड़े दरख़्त को आईना बनाकर, कोमल शिशुसी बूंदों की बौछा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें