23 दिसंबर 2008

जिंदगी का ये सफर ......



जिन्दगी की पहली साँस ढूँढती है जिन्दगी भर जिसे ,

और अन्तिम साँस पर मिलनेवाली उस महबूबा का नाम है मौत...


जीवमात्रकी धरती पर आने की रीत भले हो एक ,

मौत को गले लगानेके नुसखे है अनेक .......


बंद पड़ता है दिल किसीका या कभी दिल का दौरा बनके आती है ,

कोई खींचता है जिन्दगीकी रस्सी सौ साल कभी भरी जवानी में मौत आती है ......


किसीको खुद भगवानही देता है तो कोई अपनेको ही मिटाता है ,

ज़हर लेता है कोई तो कोई रस्सीके फंदे से लटक जाता है .......


कोई पटरी पर सोता है तो कोई जल की जगह अग्नि से स्नान करता है ,

अरे यह लोग तो मिटाते है अपने आपको ही न ?

कमी नहीं यहाँ उन लोगोकी जो दूसरों की ही जिन्दगी मिटाते है..


कोई सुपारी लेता है तो कोई चाक़ू छुरी पिस्तौल चलाता है ,

कोई rocket लौचरोंसे अनजानो की जान लेने पर बन आता है ......


उन वहशी दरिन्दो का एक दो से पेट नहीं भरता ,

वे तो सैकड़ों की जिन्दगी तबाह कर जाते है .....


बिगड़ी हुई ब्रेकवाले पहिये किसीके दुलारे को कुचल डालते है ,

दहेज़भूखी समाजकी तासीर किसीको दुलारीको जिंदा जलाती है......


यह समाज यहीं नहीं रुकता ,बढती आबादी के नाम पर अब ,

स्त्री भ्रूण हत्या भी सरे आम की जाती है ......


जिंदा लोगोंकी जरा फितरत तो देखिये,

दूसरों की मौत पर मिली छुटी मनाते है ,

दुर्घटना की लिस्ट में कंही नाम न हो अपनों का यह दुआ मांगते है

===================================================

जिंदगी तुमको जिन्दगी ही समजा हमने और तहे दिल से जीते रहे ,

हर मुश्किलों को धुंए में उड़ाकर चलते रहे ......

खौफ हमें मौत का रहा नहीं कभी क्योकि ,

हक़ीकत यह जिन्दगीकी हम गले लगाकर चलते रहे.....

नियामत है यह जिन्दगी जिसकी वह नाखुदा की इबादत करते है ,

अय जिन्दगी तुम्हे मुश्किलों में भी जिया करते हैं .....

उफ़ न करेंगे जब मुश्किलों से होगा सामना मेरा ,

तुम्हारा दिया ये तोहफा हम प्यार से कुबूल करते हैं .....

1 टिप्पणी:

  1. बहुत अच्छा िलखा है आपने । बधाई । मैने अपने ब्लाग पर एक लेख लिखा है- आत्मविश्वास के सहारे जीतें जिंदगी की जंग-समय हो पढें और कमेंट भी दें-

    http://www.ashokvichar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...