जिंदगी : जियो हर पल

जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....

3 अप्रैल 2010

एक कसक ...

कांच का पयमाना ये भी खाली था ,

पर तुम्हारी नज़रसे छलक गया ...

पीते रहे हम ,जीते रहे हम ,बस पीते ही गए ,

ना मय ख़त्म हो रही थी और ना ही जाम थक रहा था ...

======================================

सितारों के आगोश में लिपट कर

औससे भीगी चादरों पर

सपनोंको पीने का मौसम है ये

बस एक ही डर है की कहीं प्यार ना हो जाए !!!!!!!!!!!

====================================

नश्तर चुभोना हमारे दिल पर बेरहमीसे

एक हलकी सी मुस्कान छोड़ जाता है होठों पर

इस ख्यालसे भी की करीब होते हो आप हमारे

एक पल के लिए पर खुद के वजूदको हम आपसे जोड़ पाते है ...

लेबल:

3 टिप्पणियाँ:

Blogger Dr. C S Changeriya ने कहा…

सपनोंको पीने का मौसम है ये

बस एक ही डर है की कहीं प्यार ना हो जाए !!!!!!!!!!!

sundar rachna


shekhar kumawat

http://kavyawani.blogspot.com/

3 अप्रैल 2010 को 5:34 pm बजे  
Blogger Randhir Singh Suman ने कहा…

nice

3 अप्रैल 2010 को 6:47 pm बजे  
Blogger Jandunia ने कहा…

बहुत सुंदर, शुक्रिया

3 अप्रैल 2010 को 8:20 pm बजे  

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ