2 अप्रैल 2010

तेरा आना ...

एक मुद्दत के बाद हम इस महफ़िलमें तशरीफ़ लाये है ...

महफ़िलमें इंतज़ारमें पिघल रही शम्मा को पाए है ...

इन मुरज़ाई कलीकी दास्तान भी हश्र हिजर का बयां कर जाती है ....

शायद इनकार कर दिया होगा उसने कुर्बतके समांमें खिलने से .....

आज इस मुरजाए चमनको फिर खिलाने की कोशिश कर ली जाए ....

अपने कलमके स्पर्शकी ताज़गीसे उसे फिर नहलाना है .....

1 टिप्पणी:

  1. अपने कलमके स्पर्शकी ताज़गीसे उसे फिर नहलाना है .....



    wow !!!!!!!!!!!

    bahut acha


    http://kavyawani.blogspot.com/

    shekhar kumawat

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...