बादलकी कालिमा थोड़ी सी कम नजर आई।
गौरसे देखा उस बड़े दरख़्त को आईना बनाकर,
कोमल शिशुसी
बूंदों की बौछार लजाकर
ज़मींकी आगोश में जाने को
बेताब सरकती नज़र आई ।
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें