20 जनवरी 2010

रौनके लगी थी

एक पेड़की ठूंठ पर एक छोटे से पत्तेने सदा दी

जिंदगीका गला खुद घोंटनेके लिए जो फंदा बनाया था

उस निराश आदमने ,

रस्सा ले वापस लौट गया .....

================================

उम्मीदके उजालेकी प्रतीक्षामें

पिछले पहर आँख लग गयी ,

नींद खुली तो शाम फिर ढलने लगी थी ....

सूरजने कुछ रौशनी दे दी थी ,

जहनमें नए ख्याल की रौनकें लगी थी ......

================================

इब्तदा करने का इंतज़ार ना कर जानम ,

तेरे क़दमों को हरारत दे दे ,

इंतज़ारकी इन्तेहाँ खुद ब खुद

मंजिल पर मिल जानी है .......

1 टिप्पणी:

  1. इब्तदा करने का इंतज़ार ना कर जानम ,

    तेरे क़दमों को हरारत दे दे ,

    इंतज़ारकी इन्तेहाँ खुद ब खुद

    मंजिल पर मिल जानी है .......
    आपसे सहमत हूं।

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...