20 फ़रवरी 2017

हाय रे इंसान ....

किनारों को शिकायत है दरिया से  ,
हम प्यासे क्यों हमेशा से  ....
पानी ने कहा चुपके से कान में  ,
तुम्हारी मर्यादा तुम्हे रोकती है
मेरी मर्यादाएं मुझे रोक लेती है  ....
फिर भी कभी बारिश के पानी से
नहीं देखा जाता ये ..
आस और प्यास का खेल हमारा
किनारों को तोड़कर मैं भी आ जाती हूँ  ...
 तुम डूब  जाते है और मैं तैर जाती हूँ  ...
सुखे  हुए फूल रौंदे जाते है जमीं पर  ,
रोते  होंगे वो भी पर आंसू सुख जाते होंगे  ,
कैसे प्यार से गले लगाती है धरती उन्हें  ,
वो भी धरती की गोद में घुल जाते है  ....
एक इंसान ही तो है की भरम में जिए जाता है  ,
औरों के सुख को अपना दुःख बना लेता है  ,
और अपने दुःख को दुसरो के सुख के बदौलत है
ऐसा करार देता है  ...

2 टिप्‍पणियां:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...