मुझसे एक शिकायत है इस ज़माने को ,
समजना चाहते है ये मेरी चाहतोको
पर फिर भी क्यों नहीं समज पाए कभी ???
बहुत सीधीसी सोच है शायद
पर अब ज़मानेको सीधी बातें ही शायद समज नहीं आती है .........
लेकिन ये भी होता है महसूस होता है मुझे
जहाँ जमाना सोचना बंद करता है
शायद उस जगहसे मेरी सोच शुरू होती होगी ....
इस लिए राह मिलती नहीं कभी ...
और फासले जैसे कम नहीं होते
ऐसे एहसास छोड़कर जाती है ....
इस लिए राह मिलती नहीं कभी ...
जवाब देंहटाएंऔर फासले जैसे कम नहीं होते
ऐसे एहसास छोड़कर जाती है ....bhaut hi khubsurat....
sabki apni-apni soch hai..kisi ko soch par bas kahan chalta hai..
जवाब देंहटाएंbahut badiya rachna