एक राह तनहासी कभी क्यों नहीं लगती ?
क्योंकि उसे तन्हाईके मायने नहीं मालूम ....
एक दरख़्तको एक जगहकी मायूसी क्यों नहीं होती ??
क्योंकि उड़नेकी ख्वाहिशें पालते परिंदों का भी वो आशियाना है ....
एक फूलको क्यों ख़ामोशीसे परहेज नहीं होता ???
महकाती हो जब गुलशनको उसकी खुशबूएं खामोश रहकर भी .....
रस्ते क्यों तनहा नहीं रहते ???
मंजिलोंके राहों पर चलनेवालोके वो साथी जो बन जाते है ........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें