आज मैंने देखी बंद आँखोंसे एक दुनिया ,
ना कोई रंग था ,ना कोई आकार था ,
बस एक पहचान आवाज की थी ,
एक पहचान स्पर्श की थी .....
कुछ गहरे एहसास होते है
जो आँखोंसे देखे नहीं जा सकते ,
पर स्पर्श बोल देता है बिना कोई शोर किये .....
उसकी गहराई तो ये है ,
बाहरी सुन्दरतासे नावाकिफ होते है ये ,
पर इस आकारसे इंसानकी उंचाई पता चल जाती है .....
याद रह गयी जो मैंने देखी बंद आँखोंसे दुनिया ,
उसे देखना नहीं महसूस करना ही गवारा हुआ ......
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
4 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें