कोई बिना शोर करे सरक गया ,
हौले हौले दूर ...दूर ...दूर .....दूर ......कहीं ...
ना कोई सन्देश ,ना चिठ्ठी ,
कल तक तो रोज शाम उठना बैठना था ,
ना उसके नामको याद किये सुबह का होना था ,
ना कोई गिला था उनसे मुझे
ना उन्हें कोई मुझसे शिकवा .......
फिर ये क्या हुआ ???
कुछ चटका ...ना कोई खनक ,ना कोई दरार ,
एक शीशा जिसकी किरचे भी बिखरी नहीं कहीं ,
फिर भी कुछ टूट गया ...
भीतर मेरे ,भीग गया भीतर मेरे ,
तनहा हो गया भीतरसे ,
बस इतनी सी इल्तजा है अय रबसे मेरी ,
उसके दिल पर एक संदेस लिख देना ,
गर भूले से कोई गलती हो गयी
तो बड़े दिल से मुआफ कर देना ......
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें