14 मई 2011

मुझमे एक बच्चा ...



कुछ रुका रुका सा वक्त है ,
पल भी चलती है सुस्ता सुस्ता कर ,
नींद को भी जाते हुए आँखोंसे आलस आती है ,
पलकोंभी खुलनेमें सुस्ती महसूस होती है ,
पता नहीं सूरजको

इन दिनों आनेकी क्यों इतनी जल्दी मची रहती है !!!!

फिर भी ये रुका रुका सा वक्त कितना जल्दी चला गया ????

स्कुलके हमारे वेकेशन बच्चों के वेकेशन बन गए ???कब ???

हमारे खट्टी आम को चुसना

हमारे बच्चोके लिए रसना सिरप बन गया ???कब ??

हमारे कंचे और गिट्टीओ को

तब्दील होते देखा विडिओगेम्समें ....

और चड्डी बनियान और समीज को

बरमूडा और केप्री में बदलते देखा ....

फिर भी बर्फ का गोला कायम है ...

रात की आइसक्रीम कायम है .....

बगीचोंमें जू के पास भीड़ कम नहीं हुई .....

आज ये सब करके फिर एक बार

बच्चे बन जाने का मज़ा ही कुछ और है .....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...