एक दायरेमें सिमटे वक्तकी उम्मीद आज़ादी ,
वक्त के पंख लगे होते है कट गए कब ?
आखेट हुआ उस बेबस वक्त का भी
पैसा शायद उसे भी खरीद गया होगा ........
पर वक्त की ताकत का अंदाज़ कहाँ वो हरी नोट को ??!!!
यादों के सैलाबमें बह गया वो हरी नोट का नूर ,
अब सिर्फ वक्त शेष बचा हुआ है दामनमें ,
कीचड़में सना फिर भी धोने पर सच्चे सोने सा .....
फिर वही समां फिर वही धुआं ...
फिर वही लम्हा ...
बस अब तुम्हारा इंतज़ार है ......
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...

-
रात आकर मरहम लगाती, फिर भी सुबह धरती जलन से कराहती , पानी भी उबलता मटके में ये धरती क्यों रोती दिनमें ??? मानव रोता , पंछी रोते, रोते प्...
-
खिड़की से झांका तो गीली सड़क नजर आई , बादलकी कालिमा थोड़ी सी कम नजर आई। गौरसे देखा उस बड़े दरख़्त को आईना बनाकर, कोमल शिशुसी बूंदों की बौछा...
paisa aur waqt -khoob sambandh joda hai hai .badhai.
जवाब देंहटाएं