14 नवंबर 2009

आयना बदलते ही ....

ये झूठी मुस्कानका नकाब पहने थक गए है हम ,

बस अब तो ये नकाब फाड़ देते है ,

असली चेहरा देखकर दुनिया उम्मीदें बांधना छोड़ देगी ,

ये ही सोचकर हलके महसूस हो जाते है .....

खुले चेहरेसे जब दुनिया को देखा

दंग रह जाना हमारा लाज़मी था ,

हर चेहरा सामने था वो शायद हमसे भी ज्यादा

इस दुनियाके गम झेल चुका था .....

फ़िर क्यों हमें ही गिले शिकवे थे जिंदगीसे ,

ये सवाल हमारा ही था और हम पर छोड़ गए थे .....

शायद ये होती है हमारे मनकी पैदा की हुई तकलीफें ,

बस आयना बदलते ही तस्वीर बदलने लगती है ....

2 टिप्‍पणियां:

  1. आईना बदलते ही तस्वीर बदलने लगती है , बस ये बहुत ही सुंदर बात कही है आपने |
    सचमुच अपनी जो शक्ल या अपने बारे में हम अपनी जो राय बना लेते है , वो ही हमारा दर्पण है |

    जवाब देंहटाएं
  2. खुले चेहरेसे जब दुनिया को देखा

    दंग रह जाना हमारा लाज़मी था ,

    संवेदनशील रचना। बधाई।

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...