एक टूटे पेड़ के पत्ते से पूछा गया :
तुम्हे परेशानी नहीं होती क्या ? यूँही टूट गए ...????
उसने कहा थक गया था मैं यूँ ही एक जगह लटके हुए ...
बस अब हवाके साथ दुनियाकी सैर को मन कर गया .......
सूख जाने की न फ़िक्र कोई ना गिला है मुझे ....
जो जिया खूब जिया मैंने ....
बस धरतीकी धूलमें घुलना है मुझे ........
उसकी जड़ोने मुझे सींचा था हमेशा से ,
आज उसकी खुराक बनना है मुझे ....
waah..........bahut hi sashakt rachna.........jeevan ka yatharth samajha diya hai.
जवाब देंहटाएंaaj aapke blog ka badla huaa rang kafi pasand aaya.