कसमसाने दो इस जिंदगी को अभी ,
दो पाटोंके बीच पीस जाने दो ...
घुटन सीनेमें होने दो और दिलकी लौ को जलने दो ,
बरबस हो जाने दो ,मजबूर हो जाने दो ......
अफ़सानोंसे भर जाते है सफे उसके
फ़िर भी हर अफ़साने अधूरेसे लगते है ...
टूटे टूटे से लगते है सारे किस्से
जबरन जुड़े हो जैसे ऐसे आभासी लगते है .......
साँस कुछ टूटी टूटी सी लिया करो
दो साँस के बीच एक पूरा का पूरा आसमान है ,
जिंदगीको पनपने की जगह शेष वहां ही है ,
दो किस्सोंके बीच पुलके नीचे जो दरिया बनकर बहती रही है ....
बहुत अच्छी रचना है
जवाब देंहटाएं---
ना लाओ ज़माने को तेरे-मेरे बीच
जिंदगीको पनपने की जगह शेष वहां ही है ,
जवाब देंहटाएंदो किस्सोंके बीच पुलके नीचे जो दरिया बनकर बहती रही है
लाजवाब अभिव्यक्ति है आभार्
its really fantastic !! i always luv to read ur poems wthr its hindi or guj !
जवाब देंहटाएंbravo !!