30 जुलाई 2009

शमा .....

एक मोमबत्ती हूँ ....

रौशनी को समेटे हूँ अपनी आगोशमें ,

बस एक चिनगारी के इंतज़ारमें

बैठती हूँ अपलक ...........

जब तक अँधेरा नहीं मेरे वजूद का क्या मतलब ?

बिजली की चकाचौंधमें मेरा अस्तित्व कहाँ ?

हाँ ...शायर की महफ़िल में जलती रहती हूँ मोम के आंसू लिए ,

परवानों का इंतज़ार करती हुई ............

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खूब..खुद जल कर भी दूसरों को रौशनी दे...यही तो शमा... का कमाल है...

    जवाब देंहटाएं
  2. एक मोमबत्ती हूँ ....
    खूबसूरत एहसास

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...