7 फ़रवरी 2009

तुजे मेरी उम्र दराज हो ......




न साज है न श्रृंगार बस है तो एक सीधी सी बात ..


हर रात तेरी नन्ही सी आँखे देखे जो ख्वाब ,

सूरजकी पहली किरण आए दबे पाँव ,

और तेरे ख्वाब पुरे करती जाए .....

सर्दीकी धूपसा हो नर्म नर्म तेरा असर ,

बारिशकी बूंदों जैसी बरसे तेरी हँसी छम छमा छम ,

कड़ी धूप बैसाखकी भी भली सी लागे ,

तेरे कानोमें वो कोयलकी कुक ही सुनाये ............
और क्या मांगू मेरे रबसे यारा ?

बस तुझे मेरी उम्र लग जाए ...........
जाते जाते मेरा आज का ख्याल :

मेरे ख़यालका तुम ख़याल कर लेते हो ...

मेरी निगाहों के सवालको भी पढ़ लेते हो ...

मेरी कुछ अनकही भी सुन लेते हो .....

वाह ! और क्या कहूँ तुम तो कमाल कर लेते हो ........

4 टिप्‍पणियां:

  1. सूरजकी पहली किरण आए दबे पाँव ,

    और तेरे ख्वाब पुरे करती जाए .....

    बढिया.. उत्तम

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरी कुछ अनकही भी सुन लेते हो .....

    वाह ! और क्या कहूँ तुम तो कमाल कर लेते हो ........
    बहुत अच्‍छी रचना....

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर रचना है।बधाई।
    बहुत सुन्दर लिखा है-

    मेरे ख़यालका तुम ख़याल कर लेते हो ...
    मेरी निगाहों के सवालको भी पढ़ लेते हो ...
    मेरी कुछ अनकही भी सुन लेते हो .....
    वाह ! और क्या कहूँ तुम तो कमाल कर लेते हो .......

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...