6 जनवरी 2009

ये निगाहों का जादू ...

अंदाजे बयां कुछ अलग ही रहा अपना ,

स्याही लहराती रही है सुर्ख कागज़ पर ,

हँसी लहराती रही है इन लबों पर ,

खुशी और गम को जब एक ladi me पिरोया हमने ....

=============================================

जख्मों को देने से ये दुनिया कभी बाज नहीं आएगी ,

रो दोगे तुम जितना उतनी ही हँसे जायेगी तुम पर ,

बस एक बार सिख लोगे मुस्कुराना मेरे साथ ,

फ़िर दोबारा रुलाने वो कभी नहीं आएगी .....

====================================

छलकती खुशियोंका लब्जों से इज़हार न कर पाये ,

लब खामोश ही रहे पर ये निगाहें बोल पड़ी ,

नजर से नजर कुछ यूँही मिली पल भर तो ,

हया से झुकी पलकोंकी ताबीर मेरे दिलमे तस्वीर बनकर रह गई ....

====================================================

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छा लगा आपका अंदाजे बयां

    जवाब देंहटाएं
  2. जख्मों को देने से ये दुनिया कभी बाज नहीं आएगी ,
    सुंदर पंक्तियाँ. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छा लगा आपका अंदाजे बयां...आभार.

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...