9 दिसंबर 2013

रूठी हुई महबूबा सी

रूठी हुई महबूबा सी ये शाम बैठी है खिड़की पर ,
कुछ धुँधली सी याद के परदे लगाकर पलकों पर ,
सामने बैठी हुई चिड़िया की चहचहाट की डूबती हुई आवाज ,
बस तन्हाई के आगाज़ की नईनवेली नज़्म लिखने बैठी है  ....
इस रात भी आएगा चाँद थोड़ी ठंडक लिए पहलु में ,
रात से इश्क़ महोब्बत के किस्से दोहराएगा फिर से ,
बस ये आँखे कुछ भी न सुनेगी या पढ़ेगी चाँद पर लिखा हुआ ,
बस सिर्फ नाम पढ़ती रहेगी अनलिखा सा तुम्हारा  ,
जो लिखा जाता था हर सांस की कलमसे सितारोंकी तश्तरी पर  …

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...