31 अक्टूबर 2012

कुसूर तो...

कुसूर तो उन फूलोंका होगा ,
जिसकी खुशबुसे खिंची फिजा भी खिंची चली आई है ,
कभी शिकायत होगी चांदको भी चांदनीसे
जो उसके दामनको छू जहाँमें बिखरी जाती है ......
कहीं कोई शिकायत सुने तो अनसुना कैसे करे ,
उन शिकायतोंमें भी हमें आपकी ही याद आती है ........
इस दुनियामें कुछ तो ऐसा होगा
जो तुम्हे हर चीज़से दरकनार करता है ,
वो शायद रूह की पाकीज़गी है ,
जो जिसमके आर पार एक तेज वलयसी रुकी है .....

1 टिप्पणी:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...