जीने के लिए चंद साँसोंको उधार दे दो ....
आज हर एहसानको मेरे नाम कर दो ...
क्यों कोई गुमनाम होकर जिए खुदसे ,
आज मेरा नाम मेरे नाम कर दो .....
============================
तेरी तस्वीर लेकर घूमते रहे ,
हर चेहरेमें तेरा चेहरा ढूंढते रहे ,
हर शक्लमें तेरी शक्ल नजर आई मगर ,
ये तुम नहीं थी इस पर ऐतबार करते रहे .......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें