28 जुलाई 2011

उधार साँसे .....

जीने के लिए चंद साँसोंको उधार दे दो ....


आज हर एहसानको मेरे नाम कर दो ...


क्यों कोई गुमनाम होकर जिए खुदसे ,


आज मेरा नाम मेरे नाम कर दो .....


============================


तेरी तस्वीर लेकर घूमते रहे ,


हर चेहरेमें तेरा चेहरा ढूंढते रहे ,


हर शक्लमें तेरी शक्ल नजर आई मगर ,


ये तुम नहीं थी इस पर ऐतबार करते रहे .......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...