9 जुलाई 2011

अब के सावन ......

ये बरसातमें शबनममें छुपकर बरसती है शमा ,

शमा की न जलन होती है कम ,

ये सावन ही कहलाता है इश्क का साथी

जो पानीमें आग बरसाता है ...............

बुँदे ठहर जाती है चेहरे पर ,

जैसे जलती शमा पर मोम अटक जाती है ,

ठन्डे पानीमें जलकर वो

याद पियु की दिलाती है .....

अबके सावन यूँ बरस जा कुछ ,

तेरी बूंदोंसे एक पाति लिखूं पियासे ,

गौना करा कर ले जाओ अपने संग ,

बाबुल का अंगना अब रास न आवे .......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...