ये बरसातमें शबनममें छुपकर बरसती है शमा ,
शमा की न जलन होती है कम ,
ये सावन ही कहलाता है इश्क का साथी
जो पानीमें आग बरसाता है ...............
बुँदे ठहर जाती है चेहरे पर ,
जैसे जलती शमा पर मोम अटक जाती है ,
ठन्डे पानीमें जलकर वो
याद पियु की दिलाती है .....
अबके सावन यूँ बरस जा कुछ ,
तेरी बूंदोंसे एक पाति लिखूं पियासे ,
गौना करा कर ले जाओ अपने संग ,
बाबुल का अंगना अब रास न आवे .......
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें