11 जून 2011

दस्तक

शायद एक पयगाम आ जाए उनसे ,
उस ख्वाहिशमें निगाहें तकती रही राहको दिनभर ,
बारिश घने बादलोंसे रो रही थी ,
उन्होंने दस्तक दी दरवाजे पर रूबरू ...........
====================================
एक कुचले हुए कागज़ परसे बह रहे थे जजबात ,
अल्फाज़के आंसूको पोंछने के लिए खोला कागज़ ,
उम्मीदे किसीसे बांधी थी बिना कोई शर्त किये ,
शायद इसी लिए उसे कुचल कर फेंकी गयी थी .........
=====================================
ना राहोंमें ना चाहोंमें कहीं ना मिल पाए मुझे मेरे अल्फाज़ ,
वो तो मेरे घरके दरीचों पर बैठे मेरा इंतज़ार कर रहे थे .......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...