21 मार्च 2011

ये कहाँ आ गये हम

चाँद के नाम एक और पयगाम ....
कल चाँद बहुत बड़ा था ,
कल चाँदकी चमक भी बहुत थी ....
चाँदके आयने में खुद को देखा ,
दिल खिल गया ,मुझे जैसे हथेली में ही वो मिल गया ...
उसको सिरहाने पर रख मैं मदहोश हो गयी ,
कल फिर गर्म रात में मैं सो गयी ...
सुबह जागी तो घने कोहरे का आलम था ,
ठंडी हवाओंने मुझे कम्बलसे ढका था ,
सोचा कल ये चाँद को ही शरारत सूझी होगी ,
उठाकर मुझे खुद की बाँहों में सोते ही ,
उसने मुझे किसी पहाडीकी वादियोंमें छुपाइ होगी ...
बस ये ही ख़याल आया ...
ये कहाँ आ गए हम ..यूँही साथ साथ चलकर ????

1 टिप्पणी:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...