कहती है पतंग क्या ?
कट जानेके डर से क्या उड़ना छोड़ दें
ऊँचे उड़ना हो तो खुद को दुनियादारीसे बोजसे भारी मत बना दो ,
मेरी तरह कागज़ के बन जाओ हलके फुलसे बन जाओ .....
शरीर में चर्बी और मनमें दुःख ,कलेश ,राग द्वेष जो पालोगे
एय इंसान तुम कभी जमीं से ऊपर ना उठ पाओगे ....
अपना मक़ाम जो ऊपर उठाना है तुझे ,
संकल्प की डोर से खुद को बांध ले ......
आदर्शसे जब पेच लड़ जाए ,
तो कटनेसे भी मत डर .....
तेरी राह जरूर बदल जाए शायद ,
पर खुद को बदलना नहीं ...
बिजली के तार मिले या पेड़ मिले राहों में ,
बिन हवा के उड़ना पड़े ये तेज हवा के झोंकोमें
अपनी गति अपना रूख तु हवासा करता चल ,
मत पलट अपनी राहोसे ,
या आकाश माप ले या फिर कटता चल .........
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
14 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...

-
एहसान या क़र्ज़ कहाँ होता है इस दुनिया में ??? ये तो रिश्तोंको जोड़े रखने का बहानाभर होता है .... बस मिट्टी के टीले पर बैठे हुए नापते है ...
-
बंदिशें बनती है धूपमे भी कभी , सरगम बनकर बिछ जाता है धूप का हर टुकड़ा , उसके सूरसे नर्तन करते हुए किरणों के बाण आग चुभाते है नश्तरों के ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें