जिंदगीसे पहले जिंदगी कहाँ ?
मौत से पहले जिंदगी कहाँ ?
जिंदगीसे पहले मौत कहाँ ?
अगर जी रहे है तो मौत नहीं ???
अगर मौत होती है तो फिर जिंदगी ही नहीं ???
फिर क्यों हम मर मर के जीते है ?
फिर क्यों हम हमारा जीवन सिर्फ धनसे जोड़ते है ???
धनी हो तो सुखी ....गरीब हो तो दुखी .....?????
वातानुकूलित कमरे में नरम गद्दे पर नींद कहाँ ?
जहाँ घोड़े बेच कर फूट पाथ पर सोते है उस इंसान के पास गद्दा कहाँ ??
चार मंजिलों वाले कितने घंटे घर पर रह पाते है ?
फूटपाथ पर रहने वाले हररोज शाम का खाना साथ खाते है ....
जिंदगी से पहले मौत नहीं ...पर मरकर जीने वालों की कमी नहीं ....
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें