21 अप्रैल 2010

आह ..उफ़ ...

कथ्थई शाखों पर

फूट रहे है वो कोमल पत्ते हरेभरे .....

इंतज़ार उन काँटोंकी कमसिन आँखोंमें भी बसा है !!!

काला सा काजल बन नज़र आ जाता है ...

बस वो कलि के खिलने का ....

वो नाज़ुक कली लाल गुलाबकी ......

==================================

पीली धुप पहनकर आता है सूरज भी

धरती का रंग करने तपते सोनेसा

उस तपिशमें तपकर देख तेरे गालों का रंग भी

हो जाता है जैसे कोई खिलता गुलाब ....

सुभान अल्लाह !!!!!माशा अल्लाह .....

1 टिप्पणी:

  1. हो जाता है जैसे कोई खिलता गुलाब ....

    सुभान अल्लाह !!!!!माशा अल्लाह .....

    BAHUT KHUB

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...