6 अप्रैल 2010

एक कारवां यादों का भी ...

सितारोंसे भरी एक शामका पयमाना था ...

रातको घूँट घूँट कर पी रहे थे हम ...

मदहोशी बढती चली जाता है हर पहरके हर घूँट पर

दिल से भी एक कसक एक आह बुझी शमा की

उठती लौ सी चली जाती है ....

वक्त बे वक्त इस समांमें बंधकर खिंची चली आती है

बदहवासीकी बेनूरी लिए याद उनकी ही ......

बस जिसको भूलने के लिए मयखाने का रूख कर लिया था हमने

हर घूँटमें शराबके उनकी याद घूँट घूँट कर उभरती जाती है .....

3 टिप्‍पणियां:

  1. बस जिसको भूलने के लिए मयखाने का रूख कर लिया था हमने

    हर घूँटमें शराबके उनकी याद घूँट घूँट कर उभरती जाती है .....
    wow !!!!!!!!!!!


    shekhar kumawat

    http://kavyawani.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर प्रस्तुती यादों के कारवाँ की

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...