17 फ़रवरी 2010

तेरा चेहरा ..


चाँदमें तराश दिया तेरा चेहरा ...

दीवार पर तस्वीरसा नजर आये तेरा चेहरा ....

क्यारीमें पौधे पर फूल बन नज़र आया तेरा चेहरा.....

सितारोके बीच दूजके चाँदसा ओज़ल तेरा चेहरा ...

मासूमियतकी जाल बुन खिलखिलाता उसमे तेरा चेहरा ...

अंगारोंकी आतिशका काजल लगा तेरा चेहरा ...

स्याहीकी शबनममें नहाकर एक ग़ज़ल बना तेरा चेहरा ....

जागी हुई आँखोंमें भी ख्वाबसा तैरता हुआ तेरा चेहरा ....

पहाड़ी झरनोंकी अठखेलियाँके शोरसा नज़र आये तेरा चेहरा ....

शमा पर हर रात टपकते मोममें भी नज़र आये तेरा चेहरा ...

ख़ामोशीके समुन्दरमें डूबता उतरता तेरा चेहरा ...

उगते सूरजकी लालिमा ओढ़कर आये कुछ कहने तेरा चेहरा ...

हिजरके पलोंमें सांसके बिना तडपते जिस्मसा लागे तेरा चेहरा ....

कल दफ़न कर दिया था जो जमींमें तेरा चेहरा ...

एक नटखट कोंपल बन उसी जमीं को चीर कर फिर नज़र आ ही गया तेरा चेहरा ....


6 टिप्‍पणियां:

  1. भुत पसंद आया हमें आप का ये चहरा


    shekhar kumawat

    जवाब देंहटाएं
  2. कल दफ़न कर दिया था जो जमींमें तेरा चेहरा ...

    एक नटखट कोंपल बन उसी जमीं को चीर कर फिर नज़र आ ही गया तेरा चेहरा ....nice

    जवाब देंहटाएं
  3. ख़ामोशीके समुन्दरमें डूबता उतरता तेरा चेहरा ...

    उगते सूरजकी लालिमा ओढ़कर आये कुछ कहने तेरा चेहरा ...

    हिजरके पलोंमें सांसके बिना तडपते जिस्मसा लागे तेरा चेहरा ....

    कल दफ़न कर दिया था जो जमींमें तेरा चेहरा ...



    इन पंक्तियों ने दिल को छू लिया.... बहुत सुंदर कविता....

    जवाब देंहटाएं
  4. एक चेहरे के अनेक रूप । बहुत खूब । बहुत ही सुन्दर कविता ।

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...