16 फ़रवरी 2010

तुम्हारे आने पर ...

एक सहर एक कतरा एक जर्रा एक पयगाम लाया ,

तेरी यादमें तेरे आनेकी आह्ट भरसे महक गया है चमन ....

कैसे बयां करे धड़कनने भी दिलके दायरेसे बाहर आना चाहा ,

पलकें बोझिल हो रही थी शर्मोहयाके दामनमें सिमट रह गयी तनहा मैं ......

जुबान ख़ामोशीकी चादर ओढ़े सूखे होठो पर बैठ कांपने लगी ,

बस आकर तुने थामा मेरा हाथ अपने हाथमें लेकर मैं खड़ी गढ़ी पिघल गई एक शमा सी ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...