7 नवंबर 2009

कब ? क्यों ? कहाँ ?




मौनकी परिभाषा शब्दमें कैसे ?

भावोंका अक्षरदेह क्यों ?

अहेसासकी सीमा कहाँ से कहाँ तक ?

प्रेमका आगाज़ कब अंजाम कहाँ ?

=====================================

पानीकी बूंदोंके साथ बहने दो आज

देह कागज़का तो क्या हुआ ?

यूँ चुपचाप बहते रहने का मौसम कहाँ ?

दो हमजोली साथ है बस हमें इस पल जीने दो .


2 टिप्‍पणियां:

  1. शब्दो की वयाँ कहाँ तक
    प्रेम की अनुभुति कहाँ तक
    बस इस पल को जी लो....

    बेहतरीन .....

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...