आज बुध्धिमानोंकी बात :
दो ज्ञानी बातें कर रहे थे ॥
पहलेने पूछा : चाँद और एफिल टावर दोनोंमेंसे दूर कौन ?
दुसरेने कहा : सिंपल यार ,एफिल टावर ....
पहलेने पूछा : वो कैसे ?
दुसरेने कहा : छत पर जातो तो चाँद दिख जाता है एफिल टावर नहीं ...तो दूर कौन ???
======================================================
पहले ने पूछा : मैं एक चीज पन्द्रह रुपये और पचहत्तर पैसेमें खरीदु और उसे सोलह रुपये और पच्चीस पैसेमें बेचूं तो मुझे लाभ होगा या नुकसान ?
दुसरेने कहा : रुपये के मामले में एक रुपये का लाभ और पैसे के मामलेमें पचास पैसे का नुकसान ....
======================================================
एक दिन एक चरवाहे के पास एक आदमीने भैंस खरीदी ...दुसरे दिन वापस आए ....अरे मैंने पुरे छ हजार देकर इसे ख़रीदा और इसकी एक आँख तो बंद है ..ये कानी है ....
चरवाहेने ठंडे कलेजे से पूछा : पहले ये बताओ आपको इसका दूध चाहिए या इससे कढाई बुनाई करवानी है ???
============================================================
हमें तो दूध ही चाहिए। बढ़िया है।
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएंहा-हा-हा। बिल्कुल सही, दूध ही तो चाहिए ... कढ़ाई-बुनाई तो नहीं। वाह प्रीती जी, आपका यह लेखन काफी रोचक रहा।
जवाब देंहटाएंhahahaha.........bahut badhiya.
जवाब देंहटाएं