नई बहारमें नए मंजर की तलाश है ,
सब कुछ पास होते भी ना जाने किसकी तलाश है ,
दिल कहता है वो आएगा जरूर आएगा ,
क्योंकि मुझे नहीं मेरे दिल को उसकी आस है .......
======================================
जब वो मिले तब एक बार भी ना सोचा ,
लेकिन जब पढ़ा उन्हें बार बार उन्हें ही सोचा ,
मिलने पर कुछ कह नहीं पाते कभी उन्हें ,
पर लगा उन्होंने भी अब हमारे बारेमें सोचा ....
===================================
दिल कहता है वो आएगा जरूर आएगा ,
जवाब देंहटाएंक्योंकि मुझे नहीं मेरे दिल को उसकी आस है .......
waah behtarin
सब कुछ पास होते भी ना जाने किसकी तलाश है ,यही तो बेचैनी है.
जवाब देंहटाएंbahut sundar bhav.
जवाब देंहटाएंमिलने पर कुछ कह नहीं पाते कभी उन्हें ,
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा है।