29 अक्टूबर 2009

करवट ......

नर्म लगती रही हर बिसात इश्कमें ,

जब कुछ ख्वाबोंको बुलाने हम सो गए ,

हादसा बन गई वो तमाम यादें तुम्हारी ,

जो नर्म नाजुक अंडोसी टूटती रही ......

=============================

टुटा दिल हमारा भी और तुम्हारे ख़याल ,

डसते रहे एक नागदंशकी चुभन से अब हर पल ......

=====================================

कहा था सयानोंने इश्क करना खेल है आगका ,

पर क्या जाने वो दीवानेकी ये आग ठण्ड का अहेसास लिए थी .....

======================================

फूलोंकी सेज पर सोना तो चाह रहा हर कोई ,

तेरे इश्कमें तेरी बेवफाईने हमें काँटोंसी चुभन तो दी ,

न कोई शिकवा किया ना कोई गिला ,

तस्वीर तुम्हारी मेरे जहनमें हरदम हसती ही रही .....

=======================================

हर सोफे पर बैठकर हमें जो अहेसास हुआ वो लिख दिया ......

2 टिप्‍पणियां:

  1. नर्म लगती रही हर बिसात इश्कमें
    तस्वीर तुम्हारी मेरे जहनमें हरदम हसती ही रही
    sundar rachna

    जवाब देंहटाएं
  2. कहा था सयानोंने इश्क करना खेल है आगका ,. क्या कोई शक है.

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...