13 अक्टूबर 2009

साजिश ...

साजिश करते है फूल कभी शाम होते ही

अपनी पंखुडियों में सिमट जाते है ,

कोई गुल सूरजसे शर्माता है

और रात में निखर आता है .....

==========================

जब मिलते है एक अनदेखी दूरियाँ होती है ,

आंखोंमें हरारत होती है और फ़िर भी हया की चिलमन होती है ....

5 टिप्‍पणियां:

  1. जब मिलते है एक अनदेखी दूरियाँ होती है ,

    आंखोंमें हरारत होती है और फ़िर भी हया की चिलमन होती है ....
    yahi tho ishq ki pehli sidhi ki shuruwat hoti hai:),behad khubsurat baat waah

    जवाब देंहटाएं
  2. कोई गुल सूरजसे शर्माता है

    और रात में निखर आता है .....
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  3. कोई गुल सूरजसे शर्माता है

    और रात में निखर आता है .....

    पढ़ने वाले को उसकी अपनी कथा लगती है।

    जवाब देंहटाएं
  4. कई बार पढने को मजबूर करती पंक्तियाँ ! बहुत बढिया !

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...