चुप रहे लब पर क्या करे ?
जब ये खामोशी बोले तो ?
=====================
आज अपने आप से मिलने का वादा किया ख़ुद से ,
आयनेमें लिखे ख़याल ही नजर आए मुस्कान बन कर ...
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...
चुप रहे लब पर क्या करे ?
जवाब देंहटाएंजब ये खामोशी बोले तो ?
सच ...खामोशी की भी अपनी जुबान होती है ..!!
khyal hi nazar aaye muskan ban kar...good dost bahut khoob
जवाब देंहटाएंJai Ho Mangalmay Ho
पहले वाला कमाल है...
जवाब देंहटाएंBahut Pyare sher hain.
जवाब देंहटाएं-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
Laajwaab kar diyaa aapne.
जवाब देंहटाएं-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }