15 सितंबर 2009

अलविदा कहते हुए तुम्हे ....

बस ठान लिया था ,कसम उठाई थी ,

याद करेंगे ना कभी तेरे जाने के बाद ,

वफ़ा हमारी दोस्ती की उस कसमको निभाया ,

याद कभी ना किया तुम्हे भुला ना पाए थे कभी जो ......

=======================================

बहुत मुद्दतोंके बाद एक चेहरा सामने आकर बैठ गया ,

जाना पहचाना सा ,एक जानी पहचानी मुस्कान लिए ,

लकीरोंमें चेहरे की ढूंढ रहा था एक लकीर उसकी पहचान की ,

उसका बढ़ा हाथ जो थाम लिया ,दोस्तीकी पुरानी सिहरन बदनसे गुजर गई ........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...