10 मई 2009

हैप्पी मधर्स डे

Mother's Day in 21st century....
मेरी प्यारी मोम ....
हैप्पी मधर्स डे.......
फ्रॉम योर लविंग सन एंड डॉटर ...........


मोम आपको पता ही होगा
हमारी लाईफ कितनी बिजी हो गयी है न ?
तेरे पास 2 minutes बैठने का वक्त भी नहीं मिलता...
so sorry ....
तेरी गोदमें लेटकर सोने का नसीब कहाँ ???


आज का दिन जब बना तेरे लिए ही है
हम तुझे तहे दिल से याद करते है ....
पर आज बच्चोंको फिल्म दिखने का वादा किया
है तो तुझे फोन पर ही विश कर लेते है .......


माँ , तू बहुत ही समजदार है ,
मजबूरी हमारी जरूर समजती होगी ,
तेरे कितने एहसान है हम पर ये कभी न गिनती होगी ,
आज भी तेरे दिलसे तो हमारे लिए दुआएं ही निकलती होगी ,
हमारी मोमसे प्यारी कोई दुनिया की कोई मोम न होगी !!!!
===============================================
दस मिनट के बाद : वृद्धाश्रमके रूम नंबर: ११ में
--------------------------------------------
मोतियाबिंद से धुंधली बनी नजर पर
बूंदे आ गयी है आंसूकी पलक पर ....
पुरानी साडीसे पोंछ लिए उसने हौलेसे ,
चलो इतना ही काफी है
मेरी संतानने मुझे याद कर लिया आज के दिन .......
============================================
उस माँ को कुछ याद आया
इन बच्चोके बचपनके गुजरे हुए साल आज .....
१... "शांताबाई , बिट्टू और सोनू स्कुलसे आ जाए तो उनको दूध दे देना ...मैं ऑफिस जा रही हूँ ...
२॥ बिट्टू और सोनू देखो हम आपके लिए कितने सारे खिलौने लाये है ???
३... "मॉम, आज मुझे बुखार है प्लीज़ छुट्टी ले लो...."नो बेटा ,आज एक important meeting है ...जाना ही पड़ेगा
४... बिट्टू और सोनू जल्दी सो जाओ , हमें डेडीके साथ पार्टीमें जाना है .....
५....सोनूके जन्मदिन की पार्टी के बहाने business meeting .......

==============================

3 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर प्रस्तुति,
    मातृ-दिवस की शुभ-कामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको मातृ-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  3. इतना तो असर है मेरी माँ की दुआओं में ..
    टूटा हुआ पत्ता भी बसे है फिजाओं में ..

    वो पूजते हा पत्थर मैं इंसान पूजता हूँ ..
    मेरी माँ है सबसे पहले लिल्लाह खुदाओं में ...

    बधाई
    अर्श

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...