9 फ़रवरी 2009

चाहत ...बस एक बार हो जाए .....



सहरसे शाम तक मशरूफीका आलम था ,

शाम से रात तक खुशफहमी का आलम था ,

रात जवां होते ही अंधेरेने कुछ उजागर किया ,

तब समज पाया की इस जिंदगी में सिर्फ़ तन्हाई का आलम था .....

==========================================

किसीकी चाहतमें फ़ना होना एक गुनाह है ,

किसीकी चाहतको ठुकराना एक गुनाह है ,

किसी की चाहत को चाहना एक गुनाह है ,

किसीकी चाहत में चुप रहना भी गुनाह है ....

तो ....

चाहत जो गुनाह है तो उसे खुदा क्यों समजा ?

चाहत जो फ़ना हो जाना है तो उसे उम्र क्यों समजा ?

चाहत जो बंदगी है तो उसके धनीको काफिर क्यों समजा ?

चाहत जो जिंदगी है तो उसे उसे आखरी मकाम क्यों समजे ???

=========================================


3 टिप्‍पणियां:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...