3 फ़रवरी 2009

धीरे धीरे से .....


चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी


सुरमई शाम पिघल रही थी धीरे धीरे ...
अंगडाई लेती रात बढ़ने लगी थी धीरे धीरे ...
और फ़िर शमा रोशन हो चली थी धीरे धीरे ...
और एक आरजू मचल चली थी चाँद को छूने की धीरे धीरे .....

उगते सूरजको पिघलाती रही थी एक आह धीरे धीरे ...
सूरजकी आगको पीती रही थी वो दिलरुबा धीरे धीरे ...
आग आफताबकी बर्फसी जमने लगी तन्हाईमें धीरे धीरे ...
ख्वाबमें तुमसे मिलने के लिए पलक बंद हो गई तब धीरे धीरे .....

फिराक का सफर यूँ तो कट रहा था तेरी यादमें धीरे धीरे ...
तुम्हारी यादोंसे भी प्यार हो रहा था अब धीरे धीरे ...
तुम्हारा इंतज़ार भी ख़त्म होना था एक दिन धीरे धीरे ....
तुम्हारी बेवफाई का ये झख्मभी भर जायेगा वक्त के साथ धीरे धीरे ....

3 टिप्‍पणियां:

  1. सुरमई शाम पिघल रही थी धीरे धीरे ...
    अंगडाई लेती रात बढ़ने लगी थी धीरे धीरे ...
    और फ़िर शमा रोशन हो चली थी धीरे धीरे ...
    और एक आरजू मचल चली थी चाँद को छूने की धीरे धीरे .....

    bahut sundar

    जवाब देंहटाएं
  2. सुरमई शाम पिघल रही थी धीरे धीरे ...
    अंगडाई लेती रात बढ़ने लगी थी धीरे धीरे ...
    और फ़िर शमा रोशन हो चली थी धीरे धीरे ...
    और एक आरजू मचल चली थी चाँद को छूने की धीरे धीरे .....


    -ओह्ह!! वाह्ह!!! वाह! सुन्दर-कोमल!

    जवाब देंहटाएं
  3. दिल को छू गयी धीरे धीरे !!!!!!!!!!!

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...