एक सोते हुए मासूम बच्चे के चहेरे सी
मासूम सुबह एक बुजुर्ग की तरह
एक दिनका अनुभव बटोरे हुए
हर शाम थक जाती है ,हाँफती है ....
क्यों वो दिन तप्त रहता है ,
क्या सूरज सचमुच जलता होगा ???
अगर सूरज जलता होता तो
राख नहीं उड़ती हवाओं में ???
जलती हर शमा की लौ ख़त्म होती है
उसकी रौशनी बुझ जाती है ,
फिर अँधेरा छा जाता है
और एक दीपक उजाला उधर देने आता है ....
फिर सोचा इत्मीनान से बैठकर ,
सूरज भी बुझ जाता है शाम को ,
और उसकी राख भी तेज उसका सिमटाये हुए
आसमान की तश्तरी में सितारे बनकर बिखरती है ....!!!!!
मासूम सुबह एक बुजुर्ग की तरह
एक दिनका अनुभव बटोरे हुए
हर शाम थक जाती है ,हाँफती है ....
क्यों वो दिन तप्त रहता है ,
क्या सूरज सचमुच जलता होगा ???
अगर सूरज जलता होता तो
राख नहीं उड़ती हवाओं में ???
जलती हर शमा की लौ ख़त्म होती है
उसकी रौशनी बुझ जाती है ,
फिर अँधेरा छा जाता है
और एक दीपक उजाला उधर देने आता है ....
फिर सोचा इत्मीनान से बैठकर ,
सूरज भी बुझ जाता है शाम को ,
और उसकी राख भी तेज उसका सिमटाये हुए
आसमान की तश्तरी में सितारे बनकर बिखरती है ....!!!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें