मेरे चले जाने के बाद
जिन्दा रहेगी मेरी आरजूएं सदा ....
==============================
सर पर छाता ओढ़कर रातका
सोये रहे हम ख्वाबोंकी बारीशसे बचते हुए .....
सुबह जीनेकी कोई वजह न मिली ,
ख्वाब रूठकर चले गए थे .....
==============================
मेरे जीवनके पयमाने
कभी इतने जायकेदार न होते ,
गर हर जाममे चंद बुँदे
घुली न होती अश्ककी......
==============================
दिलासोंको मुझ पर मत जाया कीजिये ,
हर दर्दसे दोस्ताना है मेरा चलते है मेरे साथी बनकर सदा ......
जिन्दा रहेगी मेरी आरजूएं सदा ....
==============================
सर पर छाता ओढ़कर रातका
सोये रहे हम ख्वाबोंकी बारीशसे बचते हुए .....
सुबह जीनेकी कोई वजह न मिली ,
ख्वाब रूठकर चले गए थे .....
==============================
मेरे जीवनके पयमाने
कभी इतने जायकेदार न होते ,
गर हर जाममे चंद बुँदे
घुली न होती अश्ककी......
==============================
दिलासोंको मुझ पर मत जाया कीजिये ,
हर दर्दसे दोस्ताना है मेरा चलते है मेरे साथी बनकर सदा ......
बहुत सुन्दर!!
जवाब देंहटाएं